रेल:: एरिया आफिस क्षतिग्रस्त
– फोटो है.दीपक. रेल भूकंपमुजफ्फरपुर. सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंकशन स्थित एरिया ऑफिस बुधवार को आयी भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा एरिया मैनेजर के कक्ष की दीवारें भी दरक गयी है. वहीं, अन्य कर्मियों के कक्ष की छतों में भी दरार आ गयी है. आलम यह है कि उस कार्यालय मे कार्यरत […]
– फोटो है.दीपक. रेल भूकंपमुजफ्फरपुर. सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंकशन स्थित एरिया ऑफिस बुधवार को आयी भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा एरिया मैनेजर के कक्ष की दीवारें भी दरक गयी है. वहीं, अन्य कर्मियों के कक्ष की छतों में भी दरार आ गयी है. आलम यह है कि उस कार्यालय मे कार्यरत कर्मचारी दहशत में रह कर काम कर रहे है. वहीं, इस बाबत मैनेजर ने इंजीनियरिंग विभाग को मामले से अवगत करा दिया है.