तीन साल में घर-घर पहुंचेगा पानी

मुजफ्फरपुर: पेयजल संकट की गंभीर समस्या के स्थायी समाधान की कवायद जोरों पर है. नगर निगम 2018 तक शहर के सभी घरों में पानी का कनेक्शन देगा. पांच सालों से तैयार 98 करोड़ की जलापूर्ति योजना की स्वीकृति नगर विकास एवं आवास विभाग ने दे दी है. पहले इस योजना को पूरा करने की जवाबदेही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:26 AM
मुजफ्फरपुर: पेयजल संकट की गंभीर समस्या के स्थायी समाधान की कवायद जोरों पर है. नगर निगम 2018 तक शहर के सभी घरों में पानी का कनेक्शन देगा. पांच सालों से तैयार 98 करोड़ की जलापूर्ति योजना की स्वीकृति नगर विकास एवं आवास विभाग ने दे दी है.
पहले इस योजना को पूरा करने की जवाबदेही वुडको को दी गयी थी, लेकिन वुडको ने जिस एजेंसी को काम करने के लिए अधिकृत किया, वह एजेंसी आधा-अधूरा काम छोड़ फरार हो गयी थी.
इसके बाद से योजना लटकी है. सीएम की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद अब नगर निगम को टेंडर निकाल जलापूर्ति कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराना है. प्रथम चरण में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने 70 करोड़ रुपये आवंटन करने की बात कही है. इसको लेकर नगर निगम को विभाग ने पत्र भेज प्रस्ताव मांगा है.
एक दर्जन वाटर टावर बनाने की है योजना
98 करोड़ से शहर में जलापूर्ति शुरू करने से पहले शहर में एक दर्जन वाटर टावर बनाने की योजना है. इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख-चौक चौराहों पर पब्लिक के लिए प्याऊ की भी व्यवस्था करना है. बिजली की व्यवस्था नहीं होने पर जेनेरेटर की भी व्यवस्था करनी है. ताकि, लोगों को 24 घंटे पानी सप्लाइ में किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
10 जोन में बंटेगा शहर
नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि जलापूर्ति योजना को निगम दस जोन में बांट कार्य करायेगा. इसके लिए इंजीनियरों को सव्रे कर शहर को जोन में बांटने को कहा गया है. जल्द ही मेयर व पार्षदों के साथ बैठक कर योजनाओं का कार्य प्रारंभ कराने पर भी विचार-विमर्श करेंगे. वुडको की ओर से अधिकृत एजेंसी ने जिस इलाके में पाइप लाइन बिछाया है, उस इलाके में पाइप लाइन नहीं बिछाये जायेंगे. उसी को जोड़ते हुए उसमें पानी का कनेक्शन दिया जायेगा.
जलापूर्ति योजना का टेंडर निकाल कर काम शुरू कराने की मंजूरी सरकार से मिल गयी है. 70 करोड़ रुपये के आवंटन से संबंधित पत्र भी आ गया है. जल्द ही टेंडर निकाल काम शुरू करा दिये जायेंगे.
हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version