कन्हौली में एस्सेल कर्मियों को काम करने से रोका
मुजफ्फरपुर: उपभोक्ता बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर शुक्रवार को कन्हौली चौक के पास एस्सेल कर्मियों को काम करने से रोक दिया. एस्सेल की मेंटनेंस टीम वहां कुछ लोकल फॉल्ट ठीक करने पहुंची थी. टीम के पहुंचते ही स्थानीय लोग जुट गये और पोल बदलने की मांग करने लगे. एस्सेल कर्मियों को करीब दो घंटे […]
मुजफ्फरपुर: उपभोक्ता बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर शुक्रवार को कन्हौली चौक के पास एस्सेल कर्मियों को काम करने से रोक दिया. एस्सेल की मेंटनेंस टीम वहां कुछ लोकल फॉल्ट ठीक करने पहुंची थी. टीम के पहुंचते ही स्थानीय लोग जुट गये और पोल बदलने की मांग करने लगे. एस्सेल कर्मियों को करीब दो घंटे तक काम करने से रोक दिया. कंपनी के अधिकारी नीरज गौड़ ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला. इसके बाद फॉल्ट को ठीक किया गया.
मोतीपुर व डेयरी फीडर से आज बिजली नहीं
मुजफ्फरपुर ट्रांसमिशन लाइन में 132 केवी एमटीपीएस में पावर रेस्टोरेशन का काम करने के कारण मोतीपुर व डेयरी 33 केवी फीडर से शनिवार को उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं होगी.
दोनों 33 केवी फीडरों को शट डाउन में रखा गया है. बिजली की आपूर्ति सुबह आठ बजे से 12 बजे तक नहीं करने का फैसला लिया गया है. पताही 11 केवी फीडर को भी बंद रखा गया है. इससे कांटी, मोतीपुर व शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति 12 बजे के बाद शुरू की जायेगी. उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़े काम सुबह आठ बजे से पहले ही करना बेहतर होगा.