समाज के विकास में सहयोग करेगा वरीय नागरिक सेवा संस्थान
मुजफ्फरपुर : वरीय नागरिक सेवा संस्थान ने शनिवार को बैठक कर समाज के विकास में सहयोग देने की बात कही है. नया टोला स्थित थियोसॉफिकल लॉज में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डॉ कुमार गणेश ने कहा कि वरीय नागरिकों का अनुभव जरूरी है. मौके पर इ.जयवल्लभ प्रसाद को उनके योगदान के लिए शॉल […]
मुजफ्फरपुर : वरीय नागरिक सेवा संस्थान ने शनिवार को बैठक कर समाज के विकास में सहयोग देने की बात कही है. नया टोला स्थित थियोसॉफिकल लॉज में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डॉ कुमार गणेश ने कहा कि वरीय नागरिकों का अनुभव जरूरी है. मौके पर इ.जयवल्लभ प्रसाद को उनके योगदान के लिए शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष ने कहा कि नि:स्वार्थ समाज सेवा अपने आप में एक साधना है. मौके पर बालेश्वर नारायण सिंह, रामतपन सिंह, प्रभाकर कुमार सिन्हा, रवींद्र कुमार सिन्हा, अशोक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अंजनी कुमार ने किया.