एसकेएमसीएच : लेक्चर थियेटर के जीर्णोद्धार का प्राक्कलन रद

– भवन निर्माण विभाग ने बनाया था प्राक्कलन, करीब 25 लाख रुपये का था इस्टीमेट मुजफ्फरपुर. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के पुराने हो चुके लेक्चर थियेटर के जीर्णोद्धार के प्राक्कलन से असंतुष्ट प्राचार्या ने उसे रद कर दिया है. भवन निर्माण विभाग ने प्राक्कलन सौंपा था जिसके तहत करीब 25 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:04 PM

– भवन निर्माण विभाग ने बनाया था प्राक्कलन, करीब 25 लाख रुपये का था इस्टीमेट मुजफ्फरपुर. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के पुराने हो चुके लेक्चर थियेटर के जीर्णोद्धार के प्राक्कलन से असंतुष्ट प्राचार्या ने उसे रद कर दिया है. भवन निर्माण विभाग ने प्राक्कलन सौंपा था जिसके तहत करीब 25 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. प्राचार्या डॉ उषा शर्मा ने बताया कि जल्दीबाजी में प्राक्कलन बना दिया गया था. जून में बैठक कर प्राक्कलन के मुद्दे पर निर्णय लिया जायेगा. इस मेडिकल कॉलेज में एक मात्र लेक्चर थियेटर है जो जीर्णशीर्ण हो चुका है. मजबूरी में इसी में एमबीबीएस की कक्षाएं चलती है. पूर्व में एमसीआइ द्वारा जतायी गयी आपत्ति पर मार्च में निरीक्षण को आये स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ने कमियों की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने करीब एक दर्जन योजनाओं को स्वीकृति दी जिसमें एक नया लेक्चर थियेटर के निर्माण की योजना भी शामिल थी. नया बन रहा पोस्टमार्टम हाउस एसकेएमसीएच में नया पोस्टमार्टम हाउस निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. साथ ही शीतगृह भी बनाये जायेंगे. इन दोनों योजनाओं को मार्च महीने में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने स्वीकृति प्रदान की थी. यहां अज्ञात शवों को रखने के लिए कोई शीतगृह नहीं होने से उसे पुराने पोस्टमार्टम हाउस में ही रखा जाता है. नियमों के अनुसार उसे तीन दिनों तक रखा जाता है. इसके लिए शीतगृह की जरूरत महसूस की जा रही थी. पोस्टमार्टम हाउस और शीतगृह का निर्माण कार्य बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड करा रहा है.

Next Article

Exit mobile version