डीइओ ने 62 हाइस्कूलों के डीडीओ को तलब किया

– अबतक नहीं दी साइकिल व पोशाक राशि की उपयोगिता रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग के बार-बार अल्टीमेटम के बावजूद 62 हाइस्कूलों ने साइकिल-पोशाक राशि की उपयोगिता रिपोर्ट जमा नहीं की है. डीइओ ने उक्त सभी हाइस्कूल के डीडीओ को रविवार दोपहर 2 बजे बीबी कॉलेजिएट स्कूल में तलब किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:04 PM

– अबतक नहीं दी साइकिल व पोशाक राशि की उपयोगिता रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग के बार-बार अल्टीमेटम के बावजूद 62 हाइस्कूलों ने साइकिल-पोशाक राशि की उपयोगिता रिपोर्ट जमा नहीं की है. डीइओ ने उक्त सभी हाइस्कूल के डीडीओ को रविवार दोपहर 2 बजे बीबी कॉलेजिएट स्कूल में तलब किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि फाइनल उपयोगिता रिपोर्ट के साथ सभी डीडीओ को बैठक में आने को कहा गया है. उपयोगिता नहीं देने वाले हाइस्कूल के प्राचार्य व डीडीओ की सूची माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक को भेजी जायेगी. सभी प्रखंडों की सूची तैयार उपयोगिता नहीं जमा करने में नगर क्षेत्र के पांच हाइस्कूल स्कूल हैं. इनकी सूची तैयार कर ली गयी है. इसी तरह मुशहरी के तीन, बंदरा के चार, सकरा के चार, गायघाट के पांच, कटरा के चार, बोचहां के दो, मीनापुर के चार, मोतीपुर के पांच, साहेबगंज के तीन, पारु के नौ, सरैया के पांच, कुढ़नी के दो, कांटी के छह व मड़वन के एक हाइस्कूल ने उपयोगिता रिपोर्ट नहीं जमा की है.

Next Article

Exit mobile version