आंदोलन को कमजोर नहीं होने देंगे : शिक्षक संघ

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मझौलिया स्थित संघ भवन कार्यालय में शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक हुई. संघ के जिलाध्यक्ष महेश राम ने बताया कि आम सहमति से 38वें दिन भी हड़ताल जारी है. सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षक योगदान दे रहे हैं, जबकि आसपास के जिलों में शिक्षकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:04 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मझौलिया स्थित संघ भवन कार्यालय में शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक हुई. संघ के जिलाध्यक्ष महेश राम ने बताया कि आम सहमति से 38वें दिन भी हड़ताल जारी है. सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षक योगदान दे रहे हैं, जबकि आसपास के जिलों में शिक्षकों ने हड़ताल नहीं तोड़ी है. कहा गया कि कुछ संगठनों की ओर से शिक्षकों को गुमराह किया जा रहा है. लेकिन संघ अपने आंदोलन को सफल बनाकर ही दम लेंगे. बैठक के दौरान जयप्रकाश नारायण यादव, राजीव कुमार राय, मोहम्मद शमशाद आलम, सुबोध कुमार, मलकित राम, जनक सिंह, आदित्य भारती सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version