profilePicture

दहेज के लिए विवाहिता को बच्चा संग घर से निकाला

संवाददाता, मुजफ्फरपुरदहेज में पिता से 50 हजार रुपये मांग कर नहीं लाने के कारण पिछले दो साल से प्रताड़ना की शिकार एक विवाहिता को उसके ससुरालवालों ने शनिवार को मारपीट कर चार महीने के पुत्र सहित घर से बाहर निकाल दिया. विवाहिता हथौड़ी थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी मो. मुर्तुजा की पुत्री अंजुम खातून (20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:04 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरदहेज में पिता से 50 हजार रुपये मांग कर नहीं लाने के कारण पिछले दो साल से प्रताड़ना की शिकार एक विवाहिता को उसके ससुरालवालों ने शनिवार को मारपीट कर चार महीने के पुत्र सहित घर से बाहर निकाल दिया. विवाहिता हथौड़ी थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी मो. मुर्तुजा की पुत्री अंजुम खातून (20 वर्ष) बतायी गयी है. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. अंजुम ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया है कि दो वर्ष पूर्व उसकी शादी सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के महेशा खरकपुर निवासी मो अफजल से हुई थी. शादी के बाद से ही उससे दहेज में 50 हजार रुपये पिता से नकदी मांग कर लाने के लिए ससुराल वाले प्रताडि़त करते थे. शनिवार की सुबह पति अफजल, सास वशीदन खातून, ननद तंजिला खातून, देवर शाहिद आदि ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. उसने अपने पिता को मोबाइल से घटना की सूचना दी. तब पिता ने उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया.

Next Article

Exit mobile version