कोर्ट:: मुशहरी रेप:: आरोपितों का होगा पहचान परेड
मुजफ्फरपुर. मुशहरी थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को तिलकोत्सव के दौरान हुए एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में आइओ ने पॉस्को की विशेष कोर्ट में आरोपितों की पहचान परेड के लिए आवेदन दिया है. इधर, इसी मामले में पीडि़ता का बयान एसडीजेएम अंजू सिंह के छुट्टी पर होने की वजह से दर्ज नहीं हो […]
मुजफ्फरपुर. मुशहरी थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को तिलकोत्सव के दौरान हुए एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में आइओ ने पॉस्को की विशेष कोर्ट में आरोपितों की पहचान परेड के लिए आवेदन दिया है. इधर, इसी मामले में पीडि़ता का बयान एसडीजेएम अंजू सिंह के छुट्टी पर होने की वजह से दर्ज नहीं हो सका. जानकारी हो कि, शनिवार को पीडि़ता का बयान होना था. इस मामले में सुनवाई करते हुए पॉस्को के विशेष न्यायाधीश कुमार प्रकाश सहाय ने एसडीजेएम इस्ट अंजू रानी के कोर्ट में बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था. लेकिन, उनके छुट्टी पर होने की वजह से बयान नहीं हो सका.