21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच में बेड छोड़कर भागे मरीज

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में शनिवार की शाम भूकंप के झटका के बाद अफरा-तफरी मच गयी. मरीज एवं उसके अभिभावक बेड छोड़कर बाहर परिसर में निकल आये. तकरीबन एक घंटा तक वार्ड से परिसर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. बताया जाता है कि अपराह्न् तीन बजे के आसपास भी भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. लेकिन […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में शनिवार की शाम भूकंप के झटका के बाद अफरा-तफरी मच गयी. मरीज एवं उसके अभिभावक बेड छोड़कर बाहर परिसर में निकल आये. तकरीबन एक घंटा तक वार्ड से परिसर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. बताया जाता है कि अपराह्न् तीन बजे के आसपास भी भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया.

लेकिन शाम में जब पुन: झटका महसूस हुआ तो लोगों में भय समा गया. वार्ड नंबर दस में किसी ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया और लोग भागने लगे. प्रसव एवं महिला रोग विभाग में भरती मरीज भी सीटी स्कैन भवन परिसर की ओर भागने लगीं. स्थिति सामान्य होने पर तकरीबन एक घंटा बाद सभी मरीज पुन: अपनी-अपनी बेड पर पहुंचे.

मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ आइडी सिंह ने बताया कि मरीजों में भूकंप से भय का वातावरण बन गया है. इससे उन्हें नुकसान पहुंच रहा है. बार-बार भूकंप के झटके आने से ऐसा हो रहा है. लोगों धैर्य रखना चाहिए. घबराने से कई तरह की परेशानी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें