19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 प्रखंडों व नगर पंचायतों में नहीं हुआ नियोजन

मुजफ्फरपुर: प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में शिक्षा विभाग से लेकर प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाई की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. हाल यह है कि प्रखंड शिक्षक नियोजन में अनुमोदन होने के बाद भी मेधा सूची के अनुसार नियुक्ति पत्र नहीं बांटा गया है. सरकार की ओर से सख्ती के बाद डीइओ गणोश दत्त […]

मुजफ्फरपुर: प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में शिक्षा विभाग से लेकर प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाई की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. हाल यह है कि प्रखंड शिक्षक नियोजन में अनुमोदन होने के बाद भी मेधा सूची के अनुसार नियुक्ति पत्र नहीं बांटा गया है. सरकार की ओर से सख्ती के बाद डीइओ गणोश दत्त झा व डीपीओ स्थापना ने जिलाधिकारी व डीडीसी को इसकी रिपोर्ट भेज दी है. इसमें प्रखंड व पंचायत स्तर पर नियोजन की अद्यतन स्थिति को बताया गया है.

इसके तहत प्रखंडों में वर्ग-1 से 8 तक कुल 2048 शिक्षकों की बहाली होनी है. इनमें अबतक मात्र 432 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.

दूसरी ओर 11 प्रखंडों व तीनों नगर पंचायत में अभी तक नियुक्ति पत्र बांटने का काम शुरू नहीं हुआ है. वहीं पंचायतों से अंतिम मेधा सूची नहीं मिलने के कारण किसी भी पंचायत का अनुमोदन नहीं हो सका है. जिला नियोजन कोषांग को मात्र 146 पंचायतीं की अंतिम मेधा सूची प्राप्त हुई है. नियोजन की तय तिथि समाप्त हो जाने के बाद इस पर किसी भी स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
184 पंचायतों से नहीं मिली मेधा सूची
कुल 388 में 330 पंचायतों में नियोजन होना है. इसमें सरैया, सकरा, बोचहां, साहेबगंज, मोतीपुर, मुशहरी व पारु प्रखंड से एक भी पंचायत से अंतिम मेधा सूची नहीं प्राप्त हुई है. वहीं गायघाट में 14 पंचायतों से मेधा सूची नहीं मिली है. इसी तरह कटरा की चार, मुरौल की दो, कांटी की एक, मीनापुर की एक पंचायत से मेधा सूची नहीं मिली है. सिर्फ औराई व बंदरा प्रखंड की सभी पंचायतों से अनुमोदन के लिए अंतिम मेधा सूची भेजी गयी है. कुल 184 पंचायतों ने रिपोर्ट नहीं भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें