प्रत्याशी ने किया क्षेत्र भ्रमण

घोड़ासहन. आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का क्षेत्र भ्रमण जारी है़ इसी क्रम में पुरनहिया विद्यालय में उपस्थित जन-प्रतिनिधियों व लोगों को संबोधित करते हुए राजू सिंह ने प्रत्याशी रेणु देवी को एक बार और समर्थन देने की अपील की़ मौके पर मनोज सिंह, पूर्व मुखिया ऐनुल हक, उपमुखिया छोटेलाल यादव, धर्मेंद्र विद्रोही, सुनील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 6:03 PM

घोड़ासहन. आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का क्षेत्र भ्रमण जारी है़ इसी क्रम में पुरनहिया विद्यालय में उपस्थित जन-प्रतिनिधियों व लोगों को संबोधित करते हुए राजू सिंह ने प्रत्याशी रेणु देवी को एक बार और समर्थन देने की अपील की़ मौके पर मनोज सिंह, पूर्व मुखिया ऐनुल हक, उपमुखिया छोटेलाल यादव, धर्मेंद्र विद्रोही, सुनील जायसवाल, संतोष कुमार, नवीन कुमार, गणेश सिंह, अवधेश गुप्ता, रमेश पटेल उपस्थित थे़40 लीटर शराब जब्तघोड़ासहन. भारत-नेपाल सीमा के अठमुहान बॉर्डर के पास से झरौखर पुलिस ने बीती रात 40 लीटर चुलाई का शराब जब्त किया है़ थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि रात को एसएसबी व पुलिस के संयुक्त छापेमारी में नेपाल की तरफ से साइकिल पर 40 लीटर चुलाई की अवैध शराब के साथ आ रहे कारोबारी को धर दबोचा़ कारोबारी की पहचान जीतना थाना क्षेत्र के कोईर गांवा निवासी यादव लाल के रूप में की गई है, जिसे शराब के साथ उत्पाद विभाग को सौंपने की तैयारी की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version