आज जिलाधिकारी का घेराव करेगा दफादार संघ

मुजफ्फरपुर. बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के तत्वावधान में जिला के तमाम सेवानिवृत्त दफादार व चौकीदार सोमवार दोपहर में आश्रितों की बहाली के लिए जिलाधिकारी अनुपम कुमार का घेराव करेंगे. साथ ही समाहरणालय में इसके लिए धरना प्रदर्शन भी करेंगे. इसकी जानकारी, बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के राज्य सचिव डॉ संत सिंह ने दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:03 PM

मुजफ्फरपुर. बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के तत्वावधान में जिला के तमाम सेवानिवृत्त दफादार व चौकीदार सोमवार दोपहर में आश्रितों की बहाली के लिए जिलाधिकारी अनुपम कुमार का घेराव करेंगे. साथ ही समाहरणालय में इसके लिए धरना प्रदर्शन भी करेंगे. इसकी जानकारी, बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के राज्य सचिव डॉ संत सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जिला में सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार की संख्या करीब चार सौ है. वहीं वर्तमान में छह सौ जिला के ग्रामीण व कुछ शहरी थाने में कार्यरत है. 18 जून को मुख्यमंत्री का भी घेराव पटना में करेंगे. इधर, जिलाध्यक्ष महेश राय ने बताया कि डीएम घेराव से पहले खुदी राम बोस स्मारक स्थल पर दफादार चौकीदारों की आम बैठक की जायेगी. वहां आगे ही रणनीति तय की जायेगी. इसके बाद वहां से जुलूस निकाल कर डीएम कार्यालय कंपनीबाग, सदर अस्पताल रोड व एसएसपी कार्यालय होते हुए पहुंचेंगे. जहां डीएम का घेराव करेंगे.

Next Article

Exit mobile version