आग में जल गये बेटी को विदा करने के अरमान
-मालेनगर अग्निकांड में काशी के 55 हजार रुपये भी जलेफोटो: 12 मधुबनी. लहेरियागंज स्थित माले नगर में हुई अगलगी के बाद टोल में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. आग लगने से जहां गरीबों का आशियाना उजर गया वहीं बेटी के शादी के लिए रखे रुपये भी आग की भेंट चढ़ गये हैं. तुरहा टोल के […]
-मालेनगर अग्निकांड में काशी के 55 हजार रुपये भी जलेफोटो: 12 मधुबनी. लहेरियागंज स्थित माले नगर में हुई अगलगी के बाद टोल में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. आग लगने से जहां गरीबों का आशियाना उजर गया वहीं बेटी के शादी के लिए रखे रुपये भी आग की भेंट चढ़ गये हैं. तुरहा टोल के लोग रात दिन मेहनत कर अपना जीवन यापन करता है. घर जल जाने के बाद इन परिवारों को यहां दिन में सूर्य की ताप से जूझना पड़ेगा. वहीं बरसात में पानी व झांट के कारण जिंदगी तबाह होगी. काशी साह का तो सब कुछ इस आग की भेंट चढ़ गयी. काशी साह की बेटी का शादी 11 जून को तय हुआ है. वे अपने बेटी के शादी के लिए वर्षों से समान जुटा कर रखे थे जो अगलगी में जल कर राख हो गया. श्री साह 55 हजार रुपये कर्ज लेकर बेटी के शादी के लिए रखे थे जो जल कर राख हो गया. अगलगी के बाद काशी साह की पत्नी लगातार बेहोश है. उस पर पानी छिड़क कर जब उसे होश में लाया गया तो वह एक ही बात बोल रही थी कि अब कैसे होगी मेरी बेटी की शादी. कैसे होंगे उसके हाथ पीले अगलगी के कारण .