सदर अस्पताल में बंद हो सकता है मेस
प्रभात पड़ताल- एक सप्ताह पहले मेस मैनेजर से डीएस को कराया था मामले से अवगत- नहीं मिल रहा सुचारु बिजली- परिसर व बाहर से लाना पड़ता है खाना बनाने के लिए पानी संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल स्थित मेस बंद होने के कगार पर है. वहां पानी व बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसे उन्हें […]
प्रभात पड़ताल- एक सप्ताह पहले मेस मैनेजर से डीएस को कराया था मामले से अवगत- नहीं मिल रहा सुचारु बिजली- परिसर व बाहर से लाना पड़ता है खाना बनाने के लिए पानी संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल स्थित मेस बंद होने के कगार पर है. वहां पानी व बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसे उन्हें भोजन बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से मरीजों को भी समय पर खाना व नाश्ता उपलब्ध कराने में मेस कर्मी असमर्थ हैं. कभी-कभी इसे मेस कर्मियों को मरीजों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ता है. इधर, मेस के मैनेजर अमित कुमार ने एक सप्ताह पूर्व मेस की बदतर स्थिति से सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नरेश चौधरी को आवेदन देकर कराया है. इसके बावजूद डीएस ने मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है. जानकारी हो कि सरकारी योजना के तहत सदर अस्पताल में भरती मरीजों के भोजन व नाश्ता देने के लिए एक निजी एजेंसी को जिम्मा दे दी गयी है. मेस का आलम यह है कि वहां ना हि सुचारु रूप से बिजली मिलती है, ना ही पानी का बेहतर सप्लाइ है. मेस कर्मियों को पानी सदर अस्पताल परिसर में लगे चापाकल या बाहर से लाना पड़ता है. वहीं, मेस के भीतर एक भी पानी का प्वाइंट ठीक नहीं है.