निदान की गाड़ियां भी दोषी

मुजफ्फरपुर: सुबह आठ बजे के बाद शहर की सड़कों से कूड़ा उठाना जाम का एक बड़ा कारण है. नगर निगम ने प्रमुख सड़कों की सफाई सुबह आठ बजे से पहले और ब्रांच रोड व गलियों की सफाई आठ बजे के बाद करने का समय निर्धारित कर रखा है. इसके उलट प्रमुख सड़कों की सफाई दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 9:32 AM

मुजफ्फरपुर: सुबह आठ बजे के बाद शहर की सड़कों से कूड़ा उठाना जाम का एक बड़ा कारण है. नगर निगम ने प्रमुख सड़कों की सफाई सुबह आठ बजे से पहले और ब्रांच रोड व गलियों की सफाई आठ बजे के बाद करने का समय निर्धारित कर रखा है.

इसके उलट प्रमुख सड़कों की सफाई दोपहर के दो-तीन बजे तक होती है. मुख्य सड़कों की सफाई में देरी होने के कारण भी शहर में जाम की स्थिति बनती है. सफाई के लिये बड़ी-बड़ी गाड़ियां मुख्य सड़क पर खड़ी कर कचरा उठाया जाता है.

नतीजतन, वहां जाम की स्थिति बनती है. यह सिर्फ एक दिन की बात नहीं है, ऐसा रोज होता है. कूड़ा उठाने में समय का पालन नहीं होने से शहर में चारों ओर जाम की स्थिति बनती है.

Next Article

Exit mobile version