भगवानपुर गोलंबर का अस्तित्व समाप्त!
फोटो : दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में सबसे बड़ा गोलंबर माना जाने वाला भगवानपुर गोलंबर का अस्तित्व लगभग समाप्त हो गया. चौक पर बन रहे फोर लेन व रेल ऊपरी पुल के कारण इसे समाप्त कर दिया गया. दुर्घटना रोकने के लिए सड़क की चौड़ाई के हिसाब से इस गोलंबर का निर्माण किया गया था. इस […]
फोटो : दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में सबसे बड़ा गोलंबर माना जाने वाला भगवानपुर गोलंबर का अस्तित्व लगभग समाप्त हो गया. चौक पर बन रहे फोर लेन व रेल ऊपरी पुल के कारण इसे समाप्त कर दिया गया. दुर्घटना रोकने के लिए सड़क की चौड़ाई के हिसाब से इस गोलंबर का निर्माण किया गया था. इस गोलंबर होकर मुजफ्फरपुर से हाजीपुर, पटना, बरौनी, छपरा, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी व नेपाल तक वाहन जाते हैं. तीन साल पूर्व रामदयालु-बैरिया फोर लेन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने पर प्रशासन ने इसे छोटा करने का निर्णय लिया गया. लेकिन इसका जमकर विरोध हुआ. अंत में प्रशासन को इससे पीछे हटना पड़ा. लेकिन आज इसका वजूद समाप्त हो गया है. ::: वर्जन :::फोर लेन निर्माण के कारण गोलंबर हटा है. लेकिन फिर से यहां गोलंबर बनेगा. दुर्घटना रोकने व यातायात नियंत्रित करने के लिए इसके निर्माण हेतु डिजाइन बनाया जा रहा है. – शमीम अहमद, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचआइ