घोड़ासहन. जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में थाना में आवेदन दिया गया है़ ननौरा गांव निवासी बिगन साह ने पुलिस को बताया है कि जब वे अपने हिस्से की जमीन जोत रहे थे. उसी दौरान गांव के ही कपिलदेव साह, प्रमोद साह, राजकिशोर साह, लालबाबू साह समेत 10 अन्य ने आकर मारपीट की़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़लीचीपुरम महोत्सव 30 को मेहसी. तिरहुत उच्च विद्याालय के परिसर में तीन दिवसीय लीचीपुरम उत्सव का शुभारंभ 30 मई को होगा़ कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कृषि वैज्ञानिक व जाने- माने कलाकार शिरकत करेंगे़ 30 मई से आरंभ होकर एक जून तक चलने वाले कार्यक्रम में किसानों को जहां लीची उत्पादन व कृषि की नवीनतम जानकारियां उपलब्ध होंगी, वहीं संध्याकालीन कार्यक्रम में लोक संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मेहसीवासी आनंद भी लेंगे़ यह निर्णय रविवार की शाम आयोजन समिति की बैठक में ली गयी़ बैठक की अध्यक्षता बैंककर्मी सह कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने की़ मौके पर बिहार सरकार के निबंधन उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री अवधेश कुशवाहा के पुत्र ई कृष्णार्जुन कुशवाहा के साथ सत्यदेव राय आर्य, सचिंद्र राम, तारकेश्वर कुमार द्विवेदी, सत्यनारायण प्रसाद, चंद्रभूषण कुशवाहा, मनोज कुमार, उमेश कुमार शर्मा, एसएन ठाकुर, विभूति भूषण द्विवेदी, प्रमोद कुमार, विक्रम प्रसाद, शमशाद अली अंसारी, नौशाद अली अंसारी, सर्वेश कुमार मौजूद थे़
जमीनी विवाद में मारपीट
घोड़ासहन. जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में थाना में आवेदन दिया गया है़ ननौरा गांव निवासी बिगन साह ने पुलिस को बताया है कि जब वे अपने हिस्से की जमीन जोत रहे थे. उसी दौरान गांव के ही कपिलदेव साह, प्रमोद साह, राजकिशोर साह, लालबाबू साह समेत 10 अन्य ने आकर मारपीट की़ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है