कुलपति ने छात्रों को दिया आश्वासन

संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने सोमवार को विभिन्न मुद्दे पर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान उन्हें जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस पर छात्रों ने कहा कि यदि आश्वासनों पर कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मालूम हो कि मांगों को लेकर विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 8:03 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने सोमवार को विभिन्न मुद्दे पर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान उन्हें जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस पर छात्रों ने कहा कि यदि आश्वासनों पर कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मालूम हो कि मांगों को लेकर विवि परिसर में 13 मई को आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठियां बरसायी गयी थी. उन पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. इस आक्रोश में छात्रों ने अगले दिन 14 मई को भी आंदोलन किया. छात्रों के आंदोलन को देखते हुए कुलपति ने उन्हें 15 मई को वार्ता के लिए बुलाया. मगर तबीयत खराब हो जाने से वार्ता नहीं हो सकी. सोमवार को हुई वार्ता के दौरान कुलपति को छात्रों ने विवि परिसर में अनाधिकृत रूप से रहने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को हटाने, कुछ कर्मियों एवं शिक्षकों द्वारा नाम पर मकान आवंटित करा कर उसे किराया पर लगा देने, छात्रों पर हुई प्राथमिकी को वापस लेने, आउट सोर्सिंग पर हुई बहाली को रद करने, परीक्षा नियंत्रक को हटा कर स्थायी बहाली कराने, कॉमर्स के परचा लिक मामले में ठोस नतीजा नहीं निकलने, बीबी लाल कमेटी की प्रतिवेदन रिपोर्ट को तत्काल लागू करने, दीक्षांत समारोह में हुए खर्च को सार्वजनिक करने आदि मांगों को रखा. वार्ता के दौरान कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय आदि भी मौजूद थे. वहीं छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में छात्र समागम के विवि अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रजनीश कुमार, भारतेंदु सिंह, लोजपा के गोल्डेन कुमार, रालोसपा के पिंटू कुमार सिंह, एनएसयूआइ के अशरफ इकबाल, एआइडीएसओ के विजय कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version