फोटो :: संगठन को और धारदार बनाने का संकल्प
फोटो माधव 17 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसंगठन को और धारदार बनाने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में हम अपने हक की लड़ाई लड़ सकते है. उक्त बातें सोमवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में अयोजित फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक में महासचिव देवन रजक ने कही. बैठक में वक्ताओं ने किरासल […]
फोटो माधव 17 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसंगठन को और धारदार बनाने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में हम अपने हक की लड़ाई लड़ सकते है. उक्त बातें सोमवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में अयोजित फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक में महासचिव देवन रजक ने कही. बैठक में वक्ताओं ने किरासल तेल डीपो मे. चौधरी ऑयल डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा विक्रेताओं को कम मापी पर तेल दिये जाने और खराब व्यवहार करने की शिकायत की. इस पर महासचिव ने डिपो के खिलाफ प्रशासनिक पदाधिकारी से शिकायत की बात कही. वहीं वक्ताओं ने डोर स्टेप डिलेवरी पूर्ण रूप से लागू नहीं किये जाने पर क्षोभ व्यक्त किया. बैठक में 19 अप्रैल को हुए राज्य स्तरीय सम्मेलन की समीक्षा की. वहीं कोषाध्यक्ष धर्मेद्र पासवान ने आय-व्यय का ब्योरा पेश किया, जिसे ध्वनी मत से सभी सदस्यों ने स्वीकृत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिनाथ ठाकुर व संचालन अध्यक्ष राम बाबू पटेल ने किया. मुख्य वक्ताओं में देवेंद्र प्रसाद सिंह, रविंद्र कुमार, हीरालाल यादव, उपेंद्र सिंह, दिनेश प्रसाद, मुकेश कुमार, भीमवली सहनी, दशरथ राम, सुजीत रजक, अजय रजक, रामकिशोर चौधरी, महेश कुमार यादव, सुरेश कुमार साह सहित सभी प्रखंड के अध्यक्ष, महासचिव, कार्यकारिणी सदस्य शामिल थे.