profilePicture

घटिया सड़क व नाला निर्माण पर पार्षद की आपत्ति ….. निगम जोड़ बॉक्स

– शिकायत के बाद निगम के इंजीनियरों के दावा का खुला पोल – वार्ड दस की पार्षद हैं रिजवाना खातून संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के इंजीनियर दावा करते हैं कि उनके अधीन जो भी सड़क व नाला का निर्माण हो रहा है. उसकी गुणवत्ता में कोई शिकायत नहीं मिल सकती है, लेकिन वार्ड दस के पार्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 8:03 PM

– शिकायत के बाद निगम के इंजीनियरों के दावा का खुला पोल – वार्ड दस की पार्षद हैं रिजवाना खातून संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के इंजीनियर दावा करते हैं कि उनके अधीन जो भी सड़क व नाला का निर्माण हो रहा है. उसकी गुणवत्ता में कोई शिकायत नहीं मिल सकती है, लेकिन वार्ड दस के पार्षद रिजवाना खातून ने सड़क व नाला निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है. पार्षद ने नगर आयुक्त के साथ-साथ मेयर से इसकी लिखित शिकायत की है. इसमें कहा है कि मझौलिया रोड रसुलपुर जिलानी में डॉ सीपी वर्मा के घर से कन्हैया जी के घर तक सड़क निर्माण व नाला पर स्लैब ढ़लाई का कार्य चल रहा है. इसमें ठेकेदार व अभियंता की मिलीभगत रहने के कारण घटिया निर्माण हो रहा है. इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने इसकी लिखित शिकायत पार्षद से की है. पार्षद ने नगर आयुक्त से खुद से स्पॉट पर इंजीनियरों की टीम के साथ पहुंच जांच करने की आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version