शिक्षिका के खाते से उड़ाया 35 हजार… एटीएम कंपाइल
– राहुल नगर स्थित एसबीआइ एटीएम का मामला- राहुल नगर रोड नंबर तीन की रहने वाली है शिक्षिका- तीन युवकों ने दिया घटना को अंजामसंवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर रेलवे गुमटी के समीप एसबीआइ एटीएम से शिक्षिका कुमारी वीणा के खाता से साइवर अपराधियों ने 35 हजार रुपये उड़ा दिया है. इस बाबत […]
– राहुल नगर स्थित एसबीआइ एटीएम का मामला- राहुल नगर रोड नंबर तीन की रहने वाली है शिक्षिका- तीन युवकों ने दिया घटना को अंजामसंवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर रेलवे गुमटी के समीप एसबीआइ एटीएम से शिक्षिका कुमारी वीणा के खाता से साइवर अपराधियों ने 35 हजार रुपये उड़ा दिया है. इस बाबत वह स्टेट बैंक इंडिया एमआइटी शाखा व ब्रह्मपुरा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है. शिक्षिका राहुल नगर रोड नंबर तीन की रहने वाली है. सुबह साढ़े दस से ग्याहर के बीच वह राहुल नगर पेठिया के समीप एसबीआइ के एटीएम से पैसा निकालने गयी थी. वहां पहले से ही तीन युवक लाइन में लगे थे. शिक्षिका के पहुंचने पर उन लोगों में से दो बाहर आ गया व एक अंदर ही रह गया. जब शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो वह युवक एटीएम कक्ष के गेट पर आ कर रुक गया. इसके बाद शिक्षिका पैसा निकालने के लिए मशीन में कार्ड डाली और प्रक्रिया करने लगे. वह जैसे ही अपना पासवर्ड मशीन में डाला. वहां मौजूद युवक उनके पीछे से आया व मशीन पर लगे बटन को दबा दिया. उनसे बहस करने लगा. बोला कि यह मेरे ट्रांजेकशन है. आप कैसे करने लगी. इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया. शिक्षिका ने दुबारा युवक को डांट कर कक्ष से बाहर निकाल दिया. लेकिन मशीन से पैसा नहीं निकल सका. तो वह वहां से निकल कर आगे बढ़ गयी. जब वह संजय सिनेमा रोड स्थित दूसरे एटीएम से पैसा निकालने गयी व बैंलेस चेक किया तो उनके खाता से एक बार में 35 हजार रुपये की निकासी हो चुका था. इसके बाद वह छानबीन की. फिर बैंक व थाना को मामले में शिकायत की.