समाजिक आर्थिक जनगणना का प्रकाशन कल
– पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर लगेगा सूची – चार्ज पदाधिकारी को दिया गया डीवीडी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सामाजिक आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के अंतिम सूची का प्रकाशन 20 मई को कर दिया जायेगा. सभी चार्ज पदाधिकारी (बीडीओ ) को उक्त तिथि पर जनगणना के प्रकाशन कराने के लिए डीडीसी कॅवल तनुज ने दिशा […]
– पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर लगेगा सूची – चार्ज पदाधिकारी को दिया गया डीवीडी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सामाजिक आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के अंतिम सूची का प्रकाशन 20 मई को कर दिया जायेगा. सभी चार्ज पदाधिकारी (बीडीओ ) को उक्त तिथि पर जनगणना के प्रकाशन कराने के लिए डीडीसी कॅवल तनुज ने दिशा निर्देश दिये है. सूची के प्रकाशन के लिए सभी बीडीओ को डीवीडी उपलब्ध करा दिया गया है. सूची को तीन प्रति में प्रकाशित किया जायेगा. इसमें एक प्रति पंचायत के सार्वजनिक स्थल पर लगाना है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में कार्यरत सहायक परियोजना पदाधिकारी / महिला प्रसार पदाधिकारी व वरीय लेखा पदाधिकारी को अपने आवंटित प्रखंड में सूची का प्रकाशन कराने को कहा गया है. जाति आधारित जनगणना के अंतिम सूची के आधार पर बीपीएल व एपीएल का निर्धारण होगा. इसी आधार भारत सरकार से योजनाओं के लिए राशि देगी. खाध सुरक्षा के तहत पीडीएस दुकान से मिलने वाले अनाज व अन्य सामग्री सूची में शामिल हुए लोगों को मिलेगा. हालंकि कालांतर में प्रकाशित सूची पर दावा आपत्ति किया जा सकता है.