उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिलाधिकारी अनुपम कुमार ने अधिकारियों के प्रभार में बड़े स्तर फेरबदल किया है. कई अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ा दी गयी है. वहीं कई अधिकारियों का भार कम कर दिया गया है. वरीय उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा से नजारत व आपदा के वरीय उपसमाहर्ता का प्रभार हटाकर नव पदस्थापित वरीय उपसमाहर्ता अवधेश कुमार आनंद को दिया गया है. श्री सिन्हा अब जिला गोपनीय प्रशाखा के वरीय उपसमाहर्ता होंगे. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सतीश शर्मा की जिम्मेदारी बढ़ा दी गयी है. उनको जिला भू-अर्जन के अलावा जिला शस्त्र शाखा व सामान्य शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी मनन राम जिला स्थापना के प्रभार में रहेंगे. कार्यालय का नाम प्रभारी पदाधिकारी जिला भूहदबंदी, राजस्व कपिलेश्वर मिश्रा, डीसीएलआर पूर्वी जिला स्थापना मनन राम, डीटीओ जिला शस्त्र व सामान्य शाखा सतीश कुमार शर्मा, भू-अर्जन पदाधिकारी सूचना का अधिकार अनिल कुमार तिवारी, एसडीसी जन शिकायत जावेद अहसन अंसारी, एसडीसीजिला गोपनीय प्रशाखाराजीव रंजन सिन्हा, एसडीसीजिला विधि शाखाअनिल कुमार तिवारी, एसडीसीजिला नाजरत व आपदा प्रबंधनअवेध कुमार आनंद, एसडीसीबंदोबस्तनूर अहमद शिवली, एसडीसीजिला भू-अर्जनसतीश शर्मा, एसडीसीजिला विकासअनिल कुमार आर्य, एसडीसीजिला प्रोग्रामअनिल कुमार तिवारी, एसडीसीआरटीपीएसयूनीस अंसारी, एसडीसीडीकेएमअवधेश कुमार आनंद, एसडीसी
कई अधिकारियों का प्रभार बदला
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिलाधिकारी अनुपम कुमार ने अधिकारियों के प्रभार में बड़े स्तर फेरबदल किया है. कई अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ा दी गयी है. वहीं कई अधिकारियों का भार कम कर दिया गया है. वरीय उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा से नजारत व आपदा के वरीय उपसमाहर्ता का प्रभार हटाकर नव पदस्थापित वरीय उपसमाहर्ता अवधेश कुमार आनंद […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है