डेढ़ सौ फिट की गहराई पर लगेगा 200 चापाकल … निगम कंपाइल

संवाददाता, मुजफ्फरपुरगरमी में पेय जल समस्या को देखते हुए मेयर ने दो सौ साधारण चापाकल लगाने का निर्देश दिया है. इसमें शहर के प्रत्येक वार्ड चार से पांच चापाकल लगना है. जिसकी गहराई डेढ़ सौ फिट यानी 61 मीटर के आसपास होगी. हालांकि, मेयर ने एक अप्रैल को ही इसको लेकर नगर आयुक्त को निर्देशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 11:03 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरगरमी में पेय जल समस्या को देखते हुए मेयर ने दो सौ साधारण चापाकल लगाने का निर्देश दिया है. इसमें शहर के प्रत्येक वार्ड चार से पांच चापाकल लगना है. जिसकी गहराई डेढ़ सौ फिट यानी 61 मीटर के आसपास होगी. हालांकि, मेयर ने एक अप्रैल को ही इसको लेकर नगर आयुक्त को निर्देशित किया था, लेकिन अब तक चापाकल लगाने को लेकर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की है. नगर आयुक्त से प्रक्रिया लंबित रखने पर सवाल भी पूछा है. साथ ही जल्द से जल्द अल्पकालीन निविदा निकाल चापाकल लगाने की कवायद शुरू कराने को कहा है.वार्ड 19 के तीन प्रमुख योजनाएं चयनित संवाददाता, मुजफ्फरपुर मेयर ने चतुर्थ वित्त आयोग एवं मुद्रांक शुल्क की राशि से शहर के तीन नये योजनाओं का चयन किया है. तीनों योजना वार्ड 19 से जुड़ा है. इसमें गोला रोड रामजानकी मंदिर से रामभजन साह मार्केट में वाणिज्य कॉलेज होते हुए सुंदर लाल साह के घर तक नाला एवं स्लैब का निर्माण, गोला बांध रोड जयनारायण साहु रोड में लक्ष्मी साह के घर से गोला बांध रोड मिलान तक रोड, नाला व स्लैब का निर्माण एवं गोला बांध रोड महावीर स्थान रोड में प्रभात चौधरी के घर से गोला बांध रोड मिलान तक रोड, नाला व स्लैब का निर्माण शामिल है. मेयर ने तीनों योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्टीमेट बना संचिका बढ़ाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है.

Next Article

Exit mobile version