23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट के बच्चों ने संभाली ट्रैफिक की कमान

संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोमगार्ड जवानों की हड़ताल के कारण सोमवार की सुबह तीन घंटे के लिए ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम स्काउट के बच्चों के हाथ में था. सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक ये बच्चे प्रमुख चौक-चौराहों पर खड़े होकर यातायात नियंत्रित कर रहे थे. स्काउट के बच्चों की सरैयागंज टावर, अघोरिया बाजार, डीएम आवास मोड़ पर […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोमगार्ड जवानों की हड़ताल के कारण सोमवार की सुबह तीन घंटे के लिए ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम स्काउट के बच्चों के हाथ में था. सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक ये बच्चे प्रमुख चौक-चौराहों पर खड़े होकर यातायात नियंत्रित कर रहे थे. स्काउट के बच्चों की सरैयागंज टावर, अघोरिया बाजार, डीएम आवास मोड़ पर ड्यूटी लगी थी. चार से पांच बच्चे एक चौक पर ट्रैफिक की कमान संभाल रहे थे. इस दौरान इन बच्चों ने कहीं भी जाम नहीं लगने दिया. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने लगे ट्रैफिक के जवान इन बच्चों की ड्यूटी के दौरान आराम फरमाते दिखे. लेकिन इनके जाते ही जाम लगना शुरू हो गया. इधर, नियम के उल्लंघन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन वाहनों का चालान किया. पुलिस ने सड़क पर खड़े वाहनों का चालान काटा. लेकिन चालान काटने के बावजूद भी जाम खत्म नहीं हो रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें