भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में प्रदर्शन 25 को

मुजफ्फरपुर: केंद्र सरकार के किसान विरोधी तथा कॉरपोरेट परस्त भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ 25 मई को समाहरणालय में वामपंथी दलों के किसान संगठन धरना देंगे. जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूरी सक्रियता से भाग लेगी. उक्त निर्णय सोमवार को मिठनपुर चंद्रशेखर भवन स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. वक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:54 AM
मुजफ्फरपुर: केंद्र सरकार के किसान विरोधी तथा कॉरपोरेट परस्त भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ 25 मई को समाहरणालय में वामपंथी दलों के किसान संगठन धरना देंगे. जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूरी सक्रियता से भाग लेगी.
उक्त निर्णय सोमवार को मिठनपुर चंद्रशेखर भवन स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि प्रदर्शन में गेहूं की खरीदारी के लिए क्रय केंद्र नहीं खोले जाने, फसल मुआवजा वितरण में हो रही धांधली, धान की कीमत का भुगतान नहीं करने आदि को प्रमुखता से उठाया जायेगा.

साथ ही साथ सभी किसान व खेत मजदूर से आह्वान किया गया कि सरकार के कॉरपोरेट घरानों के हित में लाये गये बिल के विरोध में हो रहे इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर शिरकत करे. वहीं बैठक के शुरुआत में नेपाल त्रसदी के शिकार लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई. मुख्य वक्ताओं में सचिव अजय कुमार सिंह, विद्या सिंह, रामचंद्र ठाकुर, केदारनाथ गुप्ता, उमेश च ौधरी, रामकिशोर झा, राम बालक महतो, चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, अवधेश पासवान, इंदू सिंह, रघुवर भक्त, पवन कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version