15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथी की मौत पर भड़के कैदियों का सुरक्षा बलों पर हमला, दो जख्मी जेल में हंगामा

मुजफ्फरपुर: साथी हरिश्चंद्र राम की मौत से गुस्साये कैदियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. सुबह पांच बजे उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब कैदियों को बैरक से बाहर निकाला गया. निकलते ही उन्होंने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. जिसमें दो जख्मी हो गये. महिला वार्ड की बंदियों ने वार्ड जमादार वीरेंद्र राय […]

मुजफ्फरपुर: साथी हरिश्चंद्र राम की मौत से गुस्साये कैदियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. सुबह पांच बजे उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब कैदियों को बैरक से बाहर निकाला गया. निकलते ही उन्होंने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. जिसमें दो जख्मी हो गये. महिला वार्ड की बंदियों ने वार्ड जमादार वीरेंद्र राय व कक्षपाल सिकंदर झा पर हमला बोल दिया. ईंट व रोड़े से वार कर वीरेंद्र राय का सिर फोड़ दिया. मामला बिगड़ता देख जेल में सायरन बजाया गया.

सूचना मिलते ही नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र व मिठनपुरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति बेकाबू देख उन्होंने डीएम व एसएसपी को सूचना दी. प्रभारी एसएसपी विनय कुमार दल-बल के साथ जेल पहुंचे. लेकिन, उनके समझाने का कोई असर कैदियों पर नहीं हुआ. सुबह 11.30 बजे डीएम अनुपम कुमार भी पहुंचे. तनाव को देखते हुए देर शाम तक डीएम व एसएसपी जेल के अंदर कैंप किये हुए थे.

बवाल में सात जख्मी. जेल के अंदर हुए बवाल में सात लोग जख्मी हुए हैं. वार्ड जमादार वीरेंद्र राय, सिकंदर झा के अलावा दो सजायफ्ता कैदियों को भी चोट लगी है, जबकि वार्ड में बंद करने के बाद बल प्रयोग में तीन कैदी आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं.
सैप जवानों के साथ महिला बीएमपी तैनात
जेल में तनाव को देखते हुए सभी थानों से दो सैप बलों को क्लोज कर जेल में तैनात किया गया है. साथ ही महिला बीएमपी को भी तैनात किया गया है.
मौत की होगी न्यायिक जांच
डीएम अनुपम कुमार ने कैदी की मौत की न्यायिक जांच कराने की बात कही है. उनका कहना था कि मामले की प्रशासनिक जांच भी करायी जा रही है. इसके साथ ही मानवाधिकार आयोग को भी जानकारी देकर जांच करायी जायेगी.
डेढ़ घंटे तक बजा जेल का सायरन
कैदियों के आक्रोश को देख सुरक्षाकमियों ने घटना की जानकारी जेल अधीक्षक इ. जितेंद्र कुमार को दी. उन्होंने कैदियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कैदी मानने को तैयार नहीं थे. जेल अधीक्षक ने इसकी सूचना डीएम अनुपम कुमार, प्रभारी एसएसपी विनय कुमार व मिठनपुरा थाने को दी. सूचना पर सुबह 7.30 बजे एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व डीएसपी अनिल कुमार सिंह तीन थानेदारों के साथ पहुंचे. जेल पहुंचते ही कैदियों को वार्ड में जाने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक हुटर (सायरन) बजाया गया. इसके बाद भी कैदी हंगामा करते रहे. 10.50 बजे प्रभारी एसएसपी विनय कुमार भी केंद्रीय कारा पहुंचे. उन्होंने जेल अधीक्षक से मामले की जानकारी ली. 11.30 बजे डीएम अनुपम कुमार पहुंचे. उनके पहुंचते ही एक बार फिर सायरन बजाते हुए बल प्रयोग कर कैदियों को वार्ड के अंदर बंद किया गया.
वार्ड खुलते ही कैदियों ने बोला हमला
हरिशचंद्र राम की मौत से बौखलाये कैदियों ने वार्ड खुलते ही हमला बोल दिया. जमादार वीरेंद्र राय की जमकर पिटाई शुरू कर दी. महिला वार्ड में हरिशचंद्र के कई परिजन बंद हैं. उनलोगों ने ही हमला बोला था. उनके समर्थन में दूसरे वार्ड के कैदी भी थे. जमादार को बचाने पहुंचे सिकंदर झा को घेर कर उनकी वरदी फाड़ दी. सजायफ्ता कैदियों के जुटने के बाद सिकंदर झा व वीरेंद्र को बचाया जा सका. गंभीर रूप से जख्मी जमादार को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. उसकी हालत चिंताजनक देख उसे पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें