छुट्टियों में बच्चों का आधार कार्ड व बायोडाटा बनायेंगे शिक्षक
मुजफ्फरपुर नियोजित शिक्षक छुट्टी के दिनों में काम कर हड़ताल अवधि की भरपायी करेंगे. इसके लिए विभागीय स्तर पर निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत गरमी की छुट्टी में शिक्षक छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे. साथ ही बच्चों का बायोडाटा व उनके बैंक खाता विवरण को संधारित करने का काम किया […]
मुजफ्फरपुर नियोजित शिक्षक छुट्टी के दिनों में काम कर हड़ताल अवधि की भरपायी करेंगे. इसके लिए विभागीय स्तर पर निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत गरमी की छुट्टी में शिक्षक छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे. साथ ही बच्चों का बायोडाटा व उनके बैंक खाता विवरण को संधारित करने का काम किया जायेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा व डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा है.
निर्देश के अनुसार, जो शिक्षक गरमी छुट्टी व अन्य अवकाश के दौरान उक्त काम करेंगे, उनके इस कार्य अवधि को हड़ताल की अवधि के विरुद्ध समंजन किया जायेगा. यही नहीं, हड़ताल के दौरान बच्चों के पठन-पाठन की हुई क्षति की भी भरपाई की जायेगी. अवकाश के दिनों में शिक्षक शैक्षणिक कार्य करेंगे. शैक्षणिक कार्य को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अवकाश तालिका के अनुसार आवश्यक निर्देश देंगे. इस संबंध में डीपीओ स्थापना ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व सभी प्रधानाध्यापक को सूचित कर दिया है. समंजन का लाभ अयोग्य शिक्षकों को नहीं मिले, इसकी जवाबदेही प्रधानाध्यापक व बीइओ की होगी.