जमीन विवाद में महिला को चाकू गोदा, जख्मी
– मामला वैशाली जिला के लालगंज का – अरोपियों ने लालगंज अस्पताल से खदेड़ दिया, एसकेएमसीएच में भरती संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जमीन विवाद को लेकर पट्टिदारों ने घर बनवा रही एक महिला चाकू गोद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. बचाने गये उसके दो पुत्रों की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. जब […]
– मामला वैशाली जिला के लालगंज का – अरोपियों ने लालगंज अस्पताल से खदेड़ दिया, एसकेएमसीएच में भरती संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जमीन विवाद को लेकर पट्टिदारों ने घर बनवा रही एक महिला चाकू गोद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. बचाने गये उसके दो पुत्रों की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. जब तीनों इलाज के लिए लालगंज अस्पताल पहुंचे तो पहले से ही वहां मौजूद आरोपियो ने खदेर दिया. तब भाग कर तीनों एसकेएमसीएच पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में भरती कर उनका इलाज किया जा रहा है. घायल महिला लालगंज थाना क्षेत्र के बेदौली चट्टी निवासी संतलाल राय की पत्नी रेशमी देवी (50 वर्ष) है. इलाज के दौरान रेशमी देवी ने बताया कि उसके बच्चे परदेस रहते हैं. फिलहाल गांव आकर घर बनवा रहे हैं. यह उनके पट्टिदारों को नागवार गुजर रहा है. घर वाली जमीन के सामने उनलोगों की भी जमीन है. उसके बहाने बराबर विवाद करते रहते हैं. मंगलवार को निर्माणाधीन घर पर वह काम कर रही थी कि अचानक उमेश राय, अमरेश राय, नरेश राय और प्रवेश राय आकर गाली-गलौज करने लगे. बड़ा पुत्र छठू राय (30 वर्ष) और छोटा पुत्र केशु कुमार (22 वर्ष) दोनों पहुंच कर गाली-गलौज करने से मना किया. इसी पर आक्रोशित होकर उमेश राय ने मेरी बांयीं बांह में चाकू गोद दिया. अन्य ने मिल कर दोनों बेटे की धुनाई भी कर दी. बाद में जब ऑटो रिजर्व कर लालगंज अस्पताल पहुंचे तो पहले से ही वहां मौजूद आरोपियो ने खदेर कर भगा दिया.