हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
संवाददाता, मुजफ्फरपुर/दरभंगानगर थाना क्षेत्र के सनी मंदिर पुरानी गुदरी निवासी गणेश कुमार डोकानिया ने मुख्यमंत्री व डीजीपी को आवेदन देकर अपनी बहन वर्षा लोहारूका की हत्या के आरोप में दरभंगा निवासी अपने बहनोई राजीव लोहारुका की गिरफ्तारी की मांग की है. गणेश कुमार ने आवेदन में बताया है कि अभियुक्त केस उठाने को लेकर धमकी […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर/दरभंगानगर थाना क्षेत्र के सनी मंदिर पुरानी गुदरी निवासी गणेश कुमार डोकानिया ने मुख्यमंत्री व डीजीपी को आवेदन देकर अपनी बहन वर्षा लोहारूका की हत्या के आरोप में दरभंगा निवासी अपने बहनोई राजीव लोहारुका की गिरफ्तारी की मांग की है. गणेश कुमार ने आवेदन में बताया है कि अभियुक्त केस उठाने को लेकर धमकी भी दे रहे है. बताया गया है कि 22 फरवरी को उसके बहन की हत्या दरभंगा स्थित ससुराल में कर दी गयी थी. इस संबंध में दरभंगा नगर थाना में कांड संख्या 33/2015 दर्ज किया गया है. दरभंगा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने अनुसंधान में वर्षा के पति राजीव लोहारूका वर्षा ही हत्या के मामले में दोषी पाते हुए उसे गिरफ्तार करने का आदेश भी दिया है. गणेश का कहना है कि इसके बाद भी पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर रही है. वह केस उठाने के लिए धमकी दे रहा है.