परीक्षा विभाग में नहीं मिल रहा स्पेशल परीक्षा का टीआर!

फोटो :: विवि का लोगो- औपबंधिक प्रमाण पत्र बनवाने में छात्रों को हो रही परेशानी- पास छात्र को बताया जा रहा फेल, चालान पर भी किया जा रहा अंकित- परीक्षा नियंत्रक ने कहा, गायब नहीं है टीआर, कर्मचारी के छुट्टी पर रहने से है परेशानीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में वोकेशनल पार्ट वन व टू की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 11:03 AM

फोटो :: विवि का लोगो- औपबंधिक प्रमाण पत्र बनवाने में छात्रों को हो रही परेशानी- पास छात्र को बताया जा रहा फेल, चालान पर भी किया जा रहा अंकित- परीक्षा नियंत्रक ने कहा, गायब नहीं है टीआर, कर्मचारी के छुट्टी पर रहने से है परेशानीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में वोकेशनल पार्ट वन व टू की स्पेशल परीक्षा का टीआर विभाग के पास उपलब्ध नहीं है. ऐसा हम नहीं कह रहे. दरअसल औपबंधिक प्रमाण पत्र बनवाने आ रहे छात्र-छात्राओं को खुद विवि के कर्मी इसकी जानकारी दे रहे हैं. मंगलवार को भी दर्जनों छात्र-छात्रओं को इसके कारण बैरंग लौटना पड़ा. हालांकि अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं. बीते साल पार्ट वन व टू की स्पेशल परीक्षा में अधिकांश ऐसे छात्र शामिल हुए थे, जो पार्ट थर्ड की परीक्षा पास थे, लेकिन पार्ट वन या टू में प्रमोटेड थे. स्पेशल परीक्षा पास करने के बाद विवि की ओर से उन्हें अंक पत्र भी जारी किया गया है. लेकिन इन दिनों जब वे औपबंधिक प्रमाण पत्र के लिए विवि पहुंच रहे हैं तो चालान के ऊपर पुराने टीआर के आधार पर फेल अंकित कर दिया जा रहा है. मंगलवार को जब कुछ छात्रों के चालान पर ऐसा लिखा गया तो उन्होंने इसकी शिकायत परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार से की. उन्होंने चालान को संबंधित कर्मचारी के पास अग्रसारित कर दिया. वहां जाने पर बताया गया कि फिलहाल स्पेशल परीक्षा का टीआर उपलब्ध नहीं है. इधर, परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्पेशल परीक्षा का टीआर विवि में ही उपलब्ध है. संबंधित कर्मचारी के छुट्टी पर होने के कारण वह नहीं मिल पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version