बैंकों में काम काज रहा प्रभावित
होमगार्ड हड़ताल में जोड़संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोमगार्ड जवानों की हड़ताल के कारण लगातार चौथे दिन भी बैंकों का काम-काज प्रभावित रहा. एटीएम में कैश लोडिंग में परेशानी नहीं हुई. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखाओं में कैश पहुंचाने व लाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. विभिन्न बैंकों […]
होमगार्ड हड़ताल में जोड़संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोमगार्ड जवानों की हड़ताल के कारण लगातार चौथे दिन भी बैंकों का काम-काज प्रभावित रहा. एटीएम में कैश लोडिंग में परेशानी नहीं हुई. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखाओं में कैश पहुंचाने व लाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों की माने तो शहरी क्षेत्र में निजी सुरक्षा गार्ड व चपरासी द्वारा वैन से पैसा मंगाया गया. पुलिस बल की कमी के कारण एक साथ सभी कैश वैन को नहीं भेजा गया, एक बार में एक वैन से दो तीन शाखाओं में कार्य किया गया. लेकिन उनकी परेशानी बरकरार है. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक निकासी करने वाले ग्राहकों को सीधे शहरी शाखाओं से कैश उपलब्ध कराया गया. वहीं देर शाम कई शहरी शाखाओं को सैप जवान उपलब्ध हुए तब जाकर उन्होंने करेंसी चेस्ट में कैश भिजवाया. बैंकों के अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यही स्थिति रही है ऐसे में काम करना और मुश्किल होगा. कैश ले जाने वाले वैन की संख्या अधिक है लेकिन पुलिस बल की कमी के कारण कई वैन करेंसी चेस्ट में ही रह जाते है.