सीआरपीएफ:: एथलेटिक्स मीट का समापन
मुजफ्फरपुर. झपहां स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में जारी पांच दिवसीय एथलेटिक्स मीट का समापन मंगलवार को डीआइजीपी नीरज कुमार की अध्यक्षता में हुआ. इसमें 26 बटालियन बोकारो विजेता व 13 बटालियन उपवितेजा रहा. यह मीट ग्रुप कैंप के खेल मैदान में आयोजित किया गया था. समापन समारोह में डीआइजीपी के अलावा कमांडेंट वीके राय, डिप्टी […]
मुजफ्फरपुर. झपहां स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में जारी पांच दिवसीय एथलेटिक्स मीट का समापन मंगलवार को डीआइजीपी नीरज कुमार की अध्यक्षता में हुआ. इसमें 26 बटालियन बोकारो विजेता व 13 बटालियन उपवितेजा रहा. यह मीट ग्रुप कैंप के खेल मैदान में आयोजित किया गया था. समापन समारोह में डीआइजीपी के अलावा कमांडेंट वीके राय, डिप्टी कमांडेंट युवराज सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे.