मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर चलने वाली सवारी गाड़ी के समय से जंकशन पर नहीं पहुंचने के कारण यात्रियों ने शुक्रवार की रात जम कर हंगामा किया. स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के समीप करीब आधा घंटा तक इसको लेकर यात्री हंगामा करते रहे.
यात्रियों का आरोप था कि रेलवे प्रशासन जान बूझकर सवारी गाड़ियों को समय पर नहीं चलाती है.
इसके कारण शहर से डय़ूटी कर घर लौटने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है. हालांकि, यात्रियों के हंगामा के बाद रक्सौल से मोतिहारी होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंची सवारी गाड़ी को करीब दो घंटा लेट के बाद 11 बजे रवाना किया गया. इधर, ट्रेनों में साइकिल लाद यात्र करने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान चला कर आरपीएफ ने रामे खिलाफ आरपीएफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है.