विवि कैंपस में फिर छेड़खानी

मुजफ्फरपुर: बिहार विवि कैंपस में डय़ूक हॉस्टल के छात्रों ने एक बार फिर गुंडागर्दी शुरू कर दी है. गुरुवार को कैंपस में हॉकी स्टिक व रॉड लेकर छात्रों नेछात्राओंके साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद शाम होते ही लाइब्रेरी से पढ़ाई कर घर लौट रहे एक छात्र के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 9:52 AM

मुजफ्फरपुर: बिहार विवि कैंपस में डय़ूक हॉस्टल के छात्रों ने एक बार फिर गुंडागर्दी शुरू कर दी है. गुरुवार को कैंपस में हॉकी स्टिक व रॉड लेकर छात्रों नेछात्राओंके साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद शाम होते ही लाइब्रेरी से पढ़ाई कर घर लौट रहे एक छात्र के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया.

गन्नीपुर मिश्र टोला निवासी सुभाष कुमार लाइब्रेरी से पढ़ाई कर घर लौट रहा था. इसी दौरान रसायन शास्त्र विभाग के समीप घेर उसके साथ मारपीट की गयी. इसमें उसका सिर फ ट गया. बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. विवि थाने की पुलिस ने घायल छात्र के बयान पर डय़ूक हॉस्टल के छात्र मंटू सिंह, सुमित कुमार, ललित कुमार व आंसू के खिलाफ धारा 307, 323, 341 व 34 के तहत एफआइआर दर्ज की है. थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि हमला करने वाले सभी नामजद व अज्ञात छात्रों की शिनाख्त कर ली गयी है. दो-तीन छात्र गन्नीपुर स्थित एक लॉज के रहने वाले हैं. गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
हॉकी स्टिक के साथ पहुंचे थे लॉ कॉलेज
कैंपस में छात्रओं से छेड़खानी व लाइब्रेरी के छात्र सुभाष कुमार की पिटाई करने से पूर्व 30-35 की संख्या में डय़ूक हॉस्टल के छात्र गन्नीपुर स्थित एसकेजे लॉ कॉलेज पहुंचे थे. वहां भी पार्ट-वन की परीक्षा दे रहे कुछ छात्रों की पिटाई की थी. इसमें हॉस्टल के छात्रों के अलावा कई लॉज के भी छात्र शामिल थे. हालांकि, कॉलेज प्रशासन के समझाने के बाद वे वहां से हटे थे.

Next Article

Exit mobile version