एइएस वार्ड में छह से अधिक लोग नहीं जायेंगे

फोटो माधव के फोल्डर में—————————-संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच, केजरीवाल हॉस्पीटल व सदर अस्पताल में एइएस के लिए अलग वार्ड बना है. यहां हमेशा जन प्रतिनिधि बच्चों का हाल-चाल लेने जाते रहते हैं. लेकिन ये सभी स्पेशल वार्ड हैं जहां वार्ड में भर्ती बच्चों व देखने वालों को संक्रमण का खतरा रहता है. ऐसे में वार्ड में छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 11:03 PM

फोटो माधव के फोल्डर में—————————-संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच, केजरीवाल हॉस्पीटल व सदर अस्पताल में एइएस के लिए अलग वार्ड बना है. यहां हमेशा जन प्रतिनिधि बच्चों का हाल-चाल लेने जाते रहते हैं. लेकिन ये सभी स्पेशल वार्ड हैं जहां वार्ड में भर्ती बच्चों व देखने वालों को संक्रमण का खतरा रहता है. ऐसे में वार्ड में छह से अधिक लोगों के जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही जो व्यक्ति अंदर जाते हैं, उनके लिए बाहर उतनी जोड़ी चप्पल व मास्क रहेगा. इसका सख्ती से पालन किया जाने का निर्देश डीएम अनुपम कुमार ने बुधवार को समाहरणालय में एइएस पर समीक्षा बैठक में दिये. बैठक में सीएस को कहा गया कि सभी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए व्यवस्था की जांच होती रहे. एइएस के बच्चों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर गठित कमेटी से समन्वय रहे. टॉल फ्री नंबर 18003456158 का सभी जगहों पर प्रचार-प्रसार कराया जाये ताकि जल्द से जल्द बच्चे को चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध हो. बैठक में डीडीसी कॅवल तनुज, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version