गैस ठेला वेंडरों ने किया प्रदर्शन
संवाददाता, मुजफ्फरपुरलंबित मांगों को लेकर रसोई गैस कर्मचारी व ठेला वेंडर यूनियन के बैनर तले रसोई गैस ठेला वेंडर बीएसएफसी व मोतीपुर शाखा के गैस वेंडरों ने बुधवार को गन्नीपुर स्थित उप श्रमायुक्त श्रम विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व करते हुए यूनियन के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो व एआर अन्नु ने कहा कि सरकार […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरलंबित मांगों को लेकर रसोई गैस कर्मचारी व ठेला वेंडर यूनियन के बैनर तले रसोई गैस ठेला वेंडर बीएसएफसी व मोतीपुर शाखा के गैस वेंडरों ने बुधवार को गन्नीपुर स्थित उप श्रमायुक्त श्रम विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व करते हुए यूनियन के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो व एआर अन्नु ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दर से ठेला वेंडरों को भुगतान नहीं किया जा रहा है. मोतीपुर शाखा का तीन वर्ष से कमीश्न लंबित है. सभी वेंडरों को साल में दो वर्दी दी जाये. सरकार द्वारा निर्धारित छुट्टी मिले. कर्मचारी को इपीएफ, भविष्य निधि की सुविधा बहाल होनी चाहिए. इन्हीं मांगों को लेकर यह प्रदर्शन था. मौके र शंकर दास, हुलास महतो, लाल बाबू पासवान, भजन महतो, संतोष दास आदि मौजूद थे.