मुशहरी-जाम ने ली मेरे बेटे की जान

जाम ने ली मेरे बेटे की जान -बेदौलिया में मातमप्रतिनिधि, मुशहरी. होमगार्ड के जवानों की हड़ताल से शहर की यातायात व्यवस्था ठप होने के कारण मुशहरी थाना क्षेत्र के बेदौलिया गांव के गणेश सहनी के 15 वर्षीय बीमार पुत्र विजय कुमार की हुई मौत से गांव में मातम का माहौल है. मृतक के पिता गणेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 11:03 PM

जाम ने ली मेरे बेटे की जान -बेदौलिया में मातमप्रतिनिधि, मुशहरी. होमगार्ड के जवानों की हड़ताल से शहर की यातायात व्यवस्था ठप होने के कारण मुशहरी थाना क्षेत्र के बेदौलिया गांव के गणेश सहनी के 15 वर्षीय बीमार पुत्र विजय कुमार की हुई मौत से गांव में मातम का माहौल है. मृतक के पिता गणेश सहनी का कहना है कि सरैयागंज से कंपनीबाग तक की एक किमी की दूरी तय करने में एक घंटे का समय लगा. जिसके कारण उसके बीमार पुत्र की स्थिति बिगड़ती चली गई. अंतत: वह अपने पुत्र को कंधे पर लेकर भागे. लेकिन पैदल जाने की भी जगह नहीं मिली और मात्र सौ कदम जाते-जाते मेरे बेटे विजय की मौत हो गई. जाम ने मेरे बेटे की जान ले ली. मृतक की मां तथा उसकी दो छोटी बहनों विभा (10 वर्ष) व मनीषा (08 वर्ष) का रोते-रोते बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार गणेश सहनी का पुत्र सुबह तक ठीक था. गणेश सहनी ने अपने बीमार पुत्र को मंगलवार को तिनपोखरिया स्थित एक निजी चिकित्सक से दिखाया था. जहां चिकित्सक ने उसके तेज बुखार को कम करने के लिये दवा देते हुए, सदर अस्पताल जाने की सलाह दी थी. इसी कारण बुधवार को सदर अस्पताल में अपने पुत्र को दिखाने के लिये ले जा रहा था. बुधवार की देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version