जंकशन पर मिले दो अज्ञात शव
प्लेटफार्म नंबर एक पर मिला यात्री का शव बैग में था हावड़ा से मुजफ्फरपुर का टिकटदूसरा शव बाहरी स्टेशन के परिसर में मिलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरजंकशन पर गुरुवार को एक साथ दो शव मिलने से सनसनी फैल गयी. एक शव जो स्टेशन परिसर से बरामद हुआ, वह किसी भिखारी की बतायी गयी. दूसरा शव प्लेटफॉर्म संख्या एक […]
प्लेटफार्म नंबर एक पर मिला यात्री का शव बैग में था हावड़ा से मुजफ्फरपुर का टिकटदूसरा शव बाहरी स्टेशन के परिसर में मिलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरजंकशन पर गुरुवार को एक साथ दो शव मिलने से सनसनी फैल गयी. एक शव जो स्टेशन परिसर से बरामद हुआ, वह किसी भिखारी की बतायी गयी. दूसरा शव प्लेटफॉर्म संख्या एक मिला जो किसी यात्री का बताया गया है. जीआरपी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. दोनों की मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. बताया जाता है कि सुबह 11 बजे यात्रियों ने सूचना दी कि प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक यात्री की मौत हो गयी है. सूचना पर जीआरपी प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची. वहां 55 साल के एक व्यक्ति का शव पड़ा था. जीआरपी ने उसके पास पड़ी बैग को चेक किया. बैग से हावड़ा से मुजफ्फरपुर का टिकट मिला. इसके अलावा बैग में ग्रिलिंटस व स्थाली नामक दवा मिली. जीआरपी को अनुमान है कि वह व्यक्ति मिथिला एक्सप्रेस से जंकशन पर उतरा होगा. पुलिस अभी एक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ही रही थी कि जंकशन के बाहरी परिसर में एक और शव होने की सूचना मिली. सूचना पर जीआरपी ने शव का शिनाख्त कराया. पता चला कि जंकशन के बाहरी परिसर में मिला शव भिखारी का है. हालांकि दोनों शवों की अभी तक पहचान नहीं हुई है.