प्राचार्यों ने कहा, छात्र व शिक्षकों के परिश्रम से मिली सफलता
इंटर कॉलेज के बेहतर परिणाम पर प्राचार्यों से बातचीत संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलपी शाही कॉलेज पताही में करीब 480 बच्चों ने इंटर साइंस में प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है. इस उपलब्धि पर कॉलेज के सभी शिक्षक काफी खुश हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने बताया कि साइंस में ऑब्जेक्टिव प्रश्न 28 नंबर के होते […]
इंटर कॉलेज के बेहतर परिणाम पर प्राचार्यों से बातचीत संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलपी शाही कॉलेज पताही में करीब 480 बच्चों ने इंटर साइंस में प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है. इस उपलब्धि पर कॉलेज के सभी शिक्षक काफी खुश हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने बताया कि साइंस में ऑब्जेक्टिव प्रश्न 28 नंबर के होते हैं. इसलिए हमलोगों का फोकस ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर अधिक होता है. इस बार बच्चों व सभी शिक्षकों के परिश्रम के कारण बड़ी सफलता मिली है. वीएनएस नरमा कॉलेज के 344 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. प्रथम श्रेणी से पास होने वाले कॉलजों में उक्त कॉलेज ने टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. कॉलेज के प्राचार्य त्रिपुरारी मोहन ने बताया कि हमारे यहां नियमित क्लास के कारण बेहतर परिणाम प्राप्त हुआ है. इसमें सभी लोगों का योगदान है. आरसीएनडी कांटी के प्राचार्य डॉ. अंबुज कुमार दास ने बताया कि करीब तीन सौ बच्चों ने प्रथम श्रेणी लाकर कॉलेज का नाम रौशन किया है. हमारे कॉलेज की विशेषता है कि यदि किसी कारण से कक्षाएं स्थगित की जाती हैं, तो अलग से क्लास आयोजित कर उसकी भरपाई की जाती है. दूसरी ओर केआर बोस कॉलेज के प्राचार्य रामपुकार सिंह ने बताया कि साइंस के अच्छे शिक्षकों की बदौलत यह सफलता मिली है. कला व वाणिज्य संकाय में भी बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है.