शिक्षकों को मिला ऑनलाइन आवेदन का प्रशिक्षण
फोटो : माधव 2 व तीनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति फॉर्म को ऑनलाइन कर दिया गया. इसी को लेकर छात्रों व स्कूल प्रबंधन को परेशानी आ रही है. इसे दूर करने के लिए गुरुवार को प्रेस क्लब सभागार में विभाग की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल, कॉलेज व मदरसा […]
फोटो : माधव 2 व तीनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति फॉर्म को ऑनलाइन कर दिया गया. इसी को लेकर छात्रों व स्कूल प्रबंधन को परेशानी आ रही है. इसे दूर करने के लिए गुरुवार को प्रेस क्लब सभागार में विभाग की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल, कॉलेज व मदरसा के प्राचार्य, शिक्षकों व तकनीकी सलाहकार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन डीएम अनुपम कुमार ने किया. डीएम ने कहा कि अब प्रणाली ऑनलाइन हो गयी है. ऐसे में सभी संस्थान तकनीकी रूप से सुदृढ़ हों ताकि कार्य में आसानी हो. प्रशिक्षण में पटना से आये विभाग के सहायक निदेशक मो एनामुल हक अंसारी व आइटी मैनेजर गौतम गुप्ता ने बताया कि उन्हें किस तरह छात्रों का फॉर्म भरवाना है. साथ ही ऑनलाइन फॉर्म के तकनीकी पहलू की प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी. पोस्ट मैट्रिक (10वीं से ऊपर) तथा प्री मैट्रिक (एक से कक्षा दस) का फॉर्म भरने के बारे में बताया. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शिखा गर्ग ने बताया कि ऑन लाइन फॉर्म भरकर छात्रों को हार्ड कॉपी निकालकर आवेदन जमा करना है. प्री मैट्रिक में नौवीं व दसवीं का फॉर्म ऑनलाइन है. छात्र जैसे ही ऑनलाइन आवेदन करेंगे, उनके संबंधित संस्थान को उसकी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसके बाद संस्थान छात्रों से हार्ड कॉपी लेकर विभाग में जमा करा सकता है. अगर छात्र भी चाहे तो हार्ड कॉपी पर संस्थान से फॉरवार्डिंग कराकर उसे विभाग में जमा करा सकते हैं.