भूमि कारोबारी जाम कर रहे नाला
– बालूघाट मन व स्लुइस गेट चंदवारा के समीप कब्जा – शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने दिया जांच का आदेश – नगर प्रबंधक से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्लुइस गेट चंदवारा व बालूघाट मन की ओर निकले नाला को जाम करने की मिली शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने जांच के आदेश […]
– बालूघाट मन व स्लुइस गेट चंदवारा के समीप कब्जा – शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने दिया जांच का आदेश – नगर प्रबंधक से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्लुइस गेट चंदवारा व बालूघाट मन की ओर निकले नाला को जाम करने की मिली शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने जांच के आदेश दिया है. नगर प्रबंधक को 24 घंटे के अंदर नाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. नगर आयुक्त को शिकायत मिली थी कि बालूघाट मन की ओर निगम का जो मुख्य नाला निकला है, उसे कुछ भूमि कारोबारी जाम कर कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं. कई जगहों पर नाला को जाम कर दिया गया है. नाला की जमीन पर दो-तीन जगहों पर मकान भी बनाया गया है. स्लुइस गेट चंदवारा के समीप भी इसी तरह का खेल हो रहा है. इसकी शिकायत पिछले दिनों घरों में पानी घुसने से परेशान मुहल्ले वासियों ने नगर आयुक्त से की थी. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर प्रबंधक के रिपोर्ट के बाद जरू रत पड़ने पर वे खुद भी अगले सप्ताह नाला का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद नाला को मिट्टी व बालू रख कर जाम करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.