फोटो माधव में जिम नाम से, कैप्शन : उद्घाटन करते नगर विधायक सुरेश शर्मा व ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह———————— बेला आम्रपाली मॉल के नजदीक खुला नया जिम – कुशल ट्रेनर के साथ अत्याधुनिक मशीन से लैश संवाददाता, मुजफ्फरपुरन्यू स्लीम फ्लाइ जिम की दूसरी शाखा गुरुवार को बेला स्थित आम्रपाली मॉल के समीप खुली. जिसका शुभारंभ नगर विधायक सुरेश शर्मा व ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिम के प्रोपराइटर अमित कुमार ने बताया कि यह ब्यॉज व गर्ल्स दोनों के लिए है. गर्ल्स के लिए दोपहर में अलग से क्लास रखी गई. जबकि ब्यॉज के लिए सुबह व शाम की अलग-अलग टाइमिंग है. जिम में कुशल प्रशिक्षित ट्रेनर बॉडी बनाने व उसे फिट रहने की ट्रेनिंग देंगे. साथ ही जिम में सभी नई टेक्नॉलोजी की आधुनिक मशीन लगाई गई. जो मेट्रो सिटी के जिम में उपलब्ध है. अब तक सैकड़ों लोगों ने जिम की सदस्यता ले ली है. आज के भागम भाग वाली जिंदगी में अपने शरीर को फिट रखने में जिम बहुत सहायक है. जहां आप अपनी बॉडी को पूरी तरह फिट रख सकते है. शहर के इस हिस्से में एक भी जिम नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी, लेकिन अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. जिम की पहली शाखा कच्ची-पक्की चौक पर स्थित है.
फोटो :: न्यू स्लीम फ्लाई जिम का शुभारंभ
फोटो माधव में जिम नाम से, कैप्शन : उद्घाटन करते नगर विधायक सुरेश शर्मा व ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह———————— बेला आम्रपाली मॉल के नजदीक खुला नया जिम – कुशल ट्रेनर के साथ अत्याधुनिक मशीन से लैश संवाददाता, मुजफ्फरपुरन्यू स्लीम फ्लाइ जिम की दूसरी शाखा गुरुवार को बेला स्थित आम्रपाली मॉल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है