दो दिन में करें ऑन लाइन इंट्री, नहीं तो रुकेगी ग्रांट

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के 28 अंगीभूत कॉलेजों को नैक, रुसा व सरकार से ओर से मिलने वाले सभी तरह के ग्रांट पर रोक लग सकती है. इन कॉलेजों ने अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सव्रे के तहत 2013-14 व 2014-15 के लिए ऑनलाइन इंट्री नहीं की है. इसमें एलएस व एमडीडीएम जैसे नैक मूल्यांकित कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:36 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के 28 अंगीभूत कॉलेजों को नैक, रुसा व सरकार से ओर से मिलने वाले सभी तरह के ग्रांट पर रोक लग सकती है. इन कॉलेजों ने अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सव्रे के तहत 2013-14 व 2014-15 के लिए ऑनलाइन इंट्री नहीं की है. इसमें एलएस व एमडीडीएम जैसे नैक मूल्यांकित कॉलेज भी शामिल हैं. इन सभी को ऑन लाइन इंट्री के लिए अधिकतम दो दिनों का समय दिया गया है.
इसकी जानकारी गुरुवार को विवि सीनेट हॉल में आयोजित विशेष कार्यशाला में राज्य उच्च शिक्षा विभाग के उप निदेशक सह राज्य सव्रे अधिकारी डॉ वेदानंद मिश्र व सहायक सव्रे अधिकारी मुकेश कुमार ने दी. उन्होंने कॉलेजों से आये प्राचार्य व नोडल अधिकारी को प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑन लाइन इंट्री की प्रक्रिया भी बतायी. साथ ही निर्देश दिया कि यूजर्स आइडी हासिल करने के बाद ग्रीन सिग्नल के लिए कॉलेजों के नोडल पदाधिकारी विवि के नोडल पदाधिकारी सह विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा या फिर सीधे राज्य सव्रे ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं. फिलहाल विवि के 39 अंगीभूत कॉलेजों में से 11 ने 2013-14 के लिए डीसीएफ टू फॉर्म की ऑनलाइन इंट्री का काम पूरा कर चुके हैं. वहीं दो कॉलेजों, जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहान व नीतीश्वर सिंह कॉलेज ने 2013-14 के साथ-साथ 2014-15 की भी ऑन लाइन इंट्री का काम पूरा कर चुके हैं. गुरुवार को कार्यशाला की अध्यक्षता अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय, विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा व परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार भी मौजूद थे.
इन कॉलेजों में ऑनलाइन इंट्री. आरएलएसवाई बेतिया, एलके कॉलेज सीतामढ़ी, जेएलएम घोड़ासहान, नीतीश्वर सिंह कॉलेज, एमएस कॉलेज मोतिहारी, एलएन कॉलेज भगवानपुर, रामेश्वर सिंह महिला कॉलेज सीतामढ़ी, आरडीएस कॉलेज, एमजेके कॉलेज बेतिया, आरबीबीएम कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज सीतामढ़ी.
नहीं आये प्रतिनिधि. टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज, एलएस कॉलेज, सीएन कॉलेज साहेबगंज, आरएसएस साइंस कॉलेज सीतामढ़ी, जेएस कॉलेज चंदौली, एमएसएसजी कॉलेज अरेराज़.

Next Article

Exit mobile version