कथावाचक मोरारी बापू आज आयेंगे शहर

मुजफ्फरपुर: कथावाचक मोरारी बापू बिहार प्रवास के दौरान शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आयेंगे. श्रद्धालु इनके स्वागत की तैयारी मे जुटे हैं. वो शुक्रवार दोपहर चार्टर्ड प्लेन से दरभंगा स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. उसके बाद दरभंगा फोरलेन से मुजफ्फरपुर आयेंगे. यहां सूतापट्टी स्थित ‘कैलाश’ में रात्रि विश्रम करेंगे. बापू का शुक्रवार को किसी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:37 AM
मुजफ्फरपुर: कथावाचक मोरारी बापू बिहार प्रवास के दौरान शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आयेंगे. श्रद्धालु इनके स्वागत की तैयारी मे जुटे हैं. वो शुक्रवार दोपहर चार्टर्ड प्लेन से दरभंगा स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. उसके बाद दरभंगा फोरलेन से मुजफ्फरपुर आयेंगे. यहां सूतापट्टी स्थित ‘कैलाश’ में रात्रि विश्रम करेंगे. बापू का शुक्रवार को किसी से मिलने का कार्यक्रम नहीं है. ये जानकारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र टिकमानी ने दी. वो चेंबर सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
शनिवार को मिलेंगे
शनिवार की सुबह सूतापट्टी से सरैयागंज होते हुए सिकंदरपुर स्थित राणीसती मंदिर के समीप पहुंचेंगे. यहां बिहारी लाल टिकमानी के देसी गो सदन पर लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित है. सुबह 8.45 बजे से 9.30 बजे तक लोगों से मुरारी बापू मिलेंगे. इसके बाद करीब दस बजे बेगूसराय के लिए रवाना हो जायेंगे.

यहां बछवाड़ा (भरौल गांव) जायेंगे. यहां 23 मई को शाम चार बजे से रामकथा की शुरुआत होगी, जो 24 से 31 मई तक चलेगी. श्री टिकमानी ने बताया उन्होंने बताया कि 2007 में मोरारी बापू मुजफ्फरपुर में आये थे. उस समय मुजफ्फरपुर के लोगों को फिर मुलाकात की बात कही थी. यहां के लोगों की श्रद्धा को देखते हुए यहां आने का कार्यक्रम बनाया है. इस मौके पर प्रदीप बंका, सज्जन शर्मा, बबलू सिंघानिया, संजय परसरामका, विवेक अग्रवाल, अंबिका ढंढारिया, आनंद मोदी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version