छूटे अभ्यर्थियों के लिए 29 व 30 मई को इंटरव्यू
मुजफ्फरपुर. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अनुसेवी के पद पर बहाली को लेकर दोबारा इंटरव्यू की तिथि निर्धारित की गयी है. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने बताया कि जो अभ्यर्थी पिछले इंटरव्यू में नहीं शामिल हो सके थे. उनके लिए 29 व 30 मई को इंटरव्यू की तिथि तय की गयी है. […]
मुजफ्फरपुर. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अनुसेवी के पद पर बहाली को लेकर दोबारा इंटरव्यू की तिथि निर्धारित की गयी है. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने बताया कि जो अभ्यर्थी पिछले इंटरव्यू में नहीं शामिल हो सके थे. उनके लिए 29 व 30 मई को इंटरव्यू की तिथि तय की गयी है. गोशाला रोड स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में सुबह 11 बजे से 5 बजे तक इंटरव्यू चलेगा. विभागीय जानकारी के अनुसार क्रमांक – 1 से 235 तक के छूटे हुए अभ्यर्थी 29 मई व क्रमांक- 236 से 465 तक के अभ्यर्थी 30 मई को इंटरव्यू में शामिल होंगे. पूर्व में शिक्षकों के हड़ताल के कारण कई बार कार्यालय बंद होने की स्थिति में कुछ अभ्यर्थियों का इंटरव्यू छूट गया था.