व्यवसायियों की फाइल जांच कर रहा सेल टैक्स
विभाग के संयुक्त आयुक्त ने की बगहा व बेतिया अंचलों की जांचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सेल टैक्स विभाग के प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलों के व्यवसायियों के फाइलों की जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को संयुक्त आयुक्त संजीव रंजन ने बगहा व बेतिया जिलों के अंचल प्रभारी को मुख्यालय बुला कर फाइलों की जांच की […]
विभाग के संयुक्त आयुक्त ने की बगहा व बेतिया अंचलों की जांचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सेल टैक्स विभाग के प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलों के व्यवसायियों के फाइलों की जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को संयुक्त आयुक्त संजीव रंजन ने बगहा व बेतिया जिलों के अंचल प्रभारी को मुख्यालय बुला कर फाइलों की जांच की प्रगति देखी. उन्होंने अंचल प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस महीने के अंदर सभी व्यवसायियों के फाइलों को अद्यतन कर लिया जाये. कर बकाया रखने वालों की सूची बनायी जाये. पिछले वर्ष की अपेक्षा जिन्होंने इस बार कर कम चुकाया है, उसकी भी रिपोर्ट दे. संयुक्त आयुक्त श्री रंजन ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के पूर्वी अंचल की भी जांच प्रगति देखी. उन्होंने कहा कि मुख्यालय के निर्देश के अनुसार सभी अंचलों की जांच कर प्रगति रिपोर्ट भेजनी है. इसके लिए प्रत्येक जिलों को पहले ही निर्देश दिया जा चुका है. अगले महीने से चिह्नित व्यवसायियों के यहां जाकर सर्वे का काम शुरू किया जायेगा.