फोटो :: क्रिकेट का लोगो- अंतर जिला अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगितामुजफ्फरपुर.एलएस कॉलेज में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सीवान ने एक रोमांचक मुकाबले में मोतिहारी को दस रनों से पराजित किया. जीत के लिए 155 रनों का पीछा करने उतरे मोतिहारी के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, पर वे इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके व पूरी टीम 144 रनों पर सिमट गयी. अंशु ने 26, सकीबुल ने 24 व कुणाल ने 23 रनों का योगदान दिया. सीवान की ओर से राहुल ने तीन, इरशाद अलीग व सतीश कुमार ने दो-दो विकेट लिये. इससे पूर्व टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीवान की टीम ने 154 रन बनाये. मनीष यादव व सतीश कुमार संयुक्त रू प से टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. दोनों खिलाडि़यों ने 37-37 रन बनाये. कुणाल गुप्ता ने 18 व रवि कुमार ने 12 रन बनाये. मोतिहारी की ओर से हीरालाल ने चार व सकीबुल ने तीन विकेट लिये. अजय व अनुराग को एक-एक विकेट मिला.
रोमांचक मुकाबले में सीवान ने मोतिहारी को हराया
फोटो :: क्रिकेट का लोगो- अंतर जिला अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगितामुजफ्फरपुर.एलएस कॉलेज में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सीवान ने एक रोमांचक मुकाबले में मोतिहारी को दस रनों से पराजित किया. जीत के लिए 155 रनों का पीछा करने उतरे मोतिहारी के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है