फोटो :. दीपक. 03हड़ताल का आठवां दिन- आंदोलन तेज करने की बनायी रणनीति- सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोपसंवाददाता, मुजफ्फरपुरगृह रक्षकों की काम छोड़ो हड़ताल शुक्रवार को आठवें दिन भी जारी रही. गृह रक्षकों ने जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में जिला समादेष्टा कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों महिला व पुरुष गृह रक्षक अपनी मांगों को लेकर काम छोड़ो आंदोलन में शामिल हुए. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय कमेटी के साथ रणनीति तैयार कर गृह रक्षक अपनी मांगों के लिए आंदोलन को तेज करेंगे. संघ सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों का घेराव करने की योजना बना रहा है. सरकार हमारी मांगों को मान ले तो गृह रक्षक तुरंत काम पर लौट आयेंगे. गृह रक्षक अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 15 मई से काम छोड़ो आंदोलन पर हैं. इसके तहत जिले के तमाम गृह रक्षक काम से वंचित हैं. गृह रक्षकों का कहना है कि मांगें मानने तक यह लड़ाई जारी रहेगी. जब गृह रक्षक जिला पुलिस के साथ मिलकर बैंक सेवा, रेल, जेल, फायर ब्रिगेड, बांध सुरक्षा, बाढ़ व अन्य कार्य करते हैं, तो गृह रक्षकों के साथ सरकार का यह भेदभाव कैसा? धरना में जिलाध्यक्ष के अलावा निरंजन कुमार ठाकुर, दीपक कुमार मिश्र, शिव शंकर मिश्र, रंजीत कुमार, भगेला राय, रामचंद्र चौधरी, राजदेव प्रसाद, कैलाश ठाकुर, शंभु नाथ पांडेय, सुजीत कुमार, ब्रजेश कुमार, अंजनी शाही, जयशंकर साह, महेश भगत, गणेश प्रसाद, विगन महतो समेत सैकड़ों गृह रक्षक उपस्थित थे.
Advertisement
सांसदों व विधायकों का घेराव करेंगे गृह रक्षक
फोटो :. दीपक. 03हड़ताल का आठवां दिन- आंदोलन तेज करने की बनायी रणनीति- सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोपसंवाददाता, मुजफ्फरपुरगृह रक्षकों की काम छोड़ो हड़ताल शुक्रवार को आठवें दिन भी जारी रही. गृह रक्षकों ने जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में जिला समादेष्टा कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों महिला व पुरुष गृह रक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement